enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *वनांचल में चल रही निजी विद्यालयो कि मनमनी,जिम्मेदार बेखबर।*

*वनांचल में चल रही निजी विद्यालयो कि मनमनी,जिम्मेदार बेखबर।*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी विकाशखण्ड अंतर्गत निजी स्कूल संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं। इन पर सरकार की जारी गाइड लाइन का कोई असर नहीं है। जबकि शिक्षा विभाग का खण्ड प्रशासन इसे लेकर लापरवाही बरत रहा है। जबकि शिक्षा विभाग इस बात का दावा कर रहा है कि ऐसी कोई शिकायत ही नहीं आ रही कि वह विद्यालयों पर कार्रवाई करे। ऐसे में अभिभावक स्कूल संचालकों की मनमानी का शिकार हो रहा। उधर, सरकारी स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो सभी स्कूलों में कई तरह के व्यय के रूप मे एक छात्र से सालभर की फीश बशूली जा रही है और महंगी किताबें पढ़ाई जा रही। जिसमें स्कूल संचालक जमकर कमीशनखोरी कर रहे,प्रेक्टिकल के नाम पर भी पैसे वशेली कर रहे है।जिससे अभिभावक इन स्कूलों की मनमानी झेलने को विवश हैं।

*सालभर का लिया जा रहा फीश*
कुसमी विकासखंड अंतर्गत निजी विद्यालय संचालकों के द्वारा पिछले कोविड-19 के समत्र शासन की गाइडलाइन अनुसार फीस के कुछ ही अंश लेने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन विद्यालय संचालकों के द्वारा रसीद में हेराफेरी करते हुए पूरी फीस वसूली की जा रही है इसके साथ साथ वर्ष 2021 -22 मे भी वसूली पूरी फीस के रूप में विद्यालय संचालक कर रहे हैं। जिसको लेकर कुसमी मे छात्रों के अभिभावक परेशान देखे जा रहे हैं।बताये चले कि जनपद शिक्षा केंद्र कुसमी के अधिकारी कर्मचारी के पास इन विद्यालयों से फीस संबंधी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है लिहाजा यदि अभिभावक जनपद शिक्षा केंद्र कुसमी से जानकारी लेना भी चाहे तो संबंधित अधिकारी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं जिससे अभिभावकों का शोषण हर वर्ष होता ही जा रहा है।

*ये है गाइड लाइन*

सरकार ने नीजी स्कूलों के लिए कुछ गाइड लाइनों का निर्धारण किया है। प्रवेश के समय डानेशन नहीं ली जाएगी। री एडमीशन के नाम पर छात्र से फीस नहीं ली जाएगी। बोर्ड से निर्धारित पुस्तकों से ही पढाई की जानी है। मंहगी किताबों को खरीदने के लिए छात्र को बाध्य नहीं किया जा सकता। मासिक फीस में दस से 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नही की जा सकती है। ड्रेस और अन्य कार्यक्रमों के लिए छात्र से मनमानी रकम नहीं वसूली जा सकती लेकिन विकाश खण्ड अंतर्गत अंधेर नगरी चौपट राजा कहानी के हिसाब से फीस वशूली चल रही है।

इनका कहना है।

विद्यालयों में फीस को लेकर कई अभिभावक के द्वारा मेरे पास भी शिकायत की गई है। खंड प्रशासन का ध्यान हमने आकृष्ट भी कराया है आने वाले 14 मार्च को धरना आंदोलन किया जाएगा जिस पर इस प्रमुख मुद्दे को शामिल करते हुए भदौरा गेट में आंदोलन कर रहा हूं।

*ब्लॉक महामंत्री आनंद सिंह ददुआ*

निजी विद्यालयों से फीस संबंधी समस्त जानकारी मंगाई गई है लेकिन विद्यालय संचालकों ने अभी जानकारी नहीं भेजी है। इसके लिए पुनः पत्रचार किया जाएगा यदि किसी तरह की कोई शिकायत पहुंचती है तो संबंधित विद्यालय पर कार्यवाही की जाएगी।

*बीआरसीसी रामपाल सिंह*

Share:

Leave a Comment