enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेवा दिवस के रूप में मनाई गई मंत्री जी कि जयंती,समाधि स्थल पर उमड़ा जन सैलाब.....

सेवा दिवस के रूप में मनाई गई मंत्री जी कि जयंती,समाधि स्थल पर उमड़ा जन सैलाब.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार की आज 79 जयंती मानी गयीजहां उनके पैतृक निवास ग्राम सुपेला में उनकी समाधि पर प्रति वर्षकी तरह इस वर्ष भी उनके समर्थको और चाहने वालो ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की|
आज सुबह से ही उनकी समाधि स्थल पर पुष्प माला अर्पित करने वाले लोगों का तांता लगा रहा। पूर्व मंत्री कांग्रेश के दिग्गज नेता स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार कि आज 79वी जयंती पर उनके गृह ग्राम सुपेला में स्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है इंद्रजीत कुमार सर्वहारा वर्ग के नेता थे इसलिए दूरदराज से लोग उन्हें पुष्पांजलि देने पहुंच रहे हैं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सहित कांग्रेश के नेता पदाधिकारी व आमजन भारी संख्या में पूर्व मंत्री की समाधि स्थल पर उन्हें नमन करने पहुंचे हैं।

पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने पुष्पांजलि देते हुए कहा कि पूज्य पिताजी एवं पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत कुमार जी एक पाठशाला थे। जिन्होंने अपने जीवन में शोषित पीड़ित व्यक्तियों को अपने ह्रदय से लगाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया। वह एक समाज के नहीं वरन समग्र समाज के थे। परमात्मा का विशेष आशीर्वाद रहा कि मुझे उनके पुत्र होने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्हीं की दी हुई सीख पर हम निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।

Share:

Leave a Comment