सीधी (ईन्यूज एमपी)-विदित है कि गांवों के विकास के लिए 2014 में म.प्र. जन अभियान परिषद के तहत् गांवों में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां बनाई गईं , लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश प्रदेश की राजनीति में कमलनाथ के पदार्पण के साथ ये ठंडे बस्ते में चली गई थीं। राजनैतिक उथल- पुथल और सत्ता परिवर्तन के बाद अब एक बार फिर से ये समितियां पूरे प्रदेश में अपनी सक्रियता के कारण चर्चा में हैं। गोया कि मुख्यमंत्री महोदय के आह्वान पर पौधारोपण कार्यक्रम जोरों पर है। और उसी तारतम्य में म.प्र. जनअभियान परिषद सीधी के रामपुर नैकिन सेक्टर के गौरदह गांव की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गौरदह द्वारा जन सभा और पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवदत्त उर्मलिया जी रहे , जो वर्तमान में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सीधी के जिला समन्वयक हैं। विशिष्ट अतिथि की भूमिका अनिल पाठक विकास खंड समन्वयक, रामपुर नैकिन ने निभाई। कार्यक्षेत्र की अध्यक्षता भाजपा खड्डी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय ने किया। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के वादे को पूरा करने की मांग भी की गई , जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुफ्त में रेत (बालू) देने की बात कही थी। गौरतलब है कि इस समय गांवों में पीएम आवास निर्माण जोरों पर है और महंगाई चरम पर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेन्द्र त्रिपाठी अध्यक्ष बूथ समिति गौरदह , राजकुमार सिंह जनपद सदस्य रामपुर नैकिन वार्ड कठार, रजनीश अग्निहोत्री संचालक राम पब्लिक स्कूल पोस्ता , लवकुश तिवारी , ओम प्रकाश द्विवेदी, रवि पटेल, रामजी गुप्ता, दीपू द्विवेदी आदि थे। एवं बच्चे, बूढ़े और ग्रामीण महिलाएं थीं। इस कार्यक्रम का संजीदा मंच संचालन अवनीन्द्र शुक्ल,खैरा ने किया। और गौर करने लायक यह है कि इस समिति का गठन और इस कार्यक्रम का आयोजन गांव के एक युवा विद्यार्थी आशीष त्रिपाठी ने किया।