भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- जिला कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त प्रथामिक,माध्यमिक,हायर सेकेंडरी,हाईस्कूल,आश्रम,छात्रावास,के कैंपस में खाली स्थान पर पौधरोपण करने के लिए 1 मार्च से 5 मार्च तक मे पौधरोपण करने के लिए निर्देशित किया हैं, जिससे बाद जगह जगह पौधारोपण हो रहा है, वहीं शनिवार को जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी भुईमाड़ संकुल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ के परिसर में पौधरोपण किया गया,जहां विद्यालय के कैंपस में खाली स्थान पर पौधारोपण किया गया, इस दौरान पौधरोपण कर सभी ने उनके सुरक्षा का संकल्प लिया, पौधरोपण के दौरान जिले से जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे, तो वहीं केन्द्राध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, सहायक केन्द्राध्यक्ष डी.पी. सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ के प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह, थाना भुईमाड़ से सहायक उपनिरीक्षक आर.बी. पाण्डेय, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक रमाशंकर बैस, आरक्षक पंकज सिंह परिहार एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वैस भी पौधरोपण मे शामिल रहे।