भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र भुईमाड़ के बालक छात्रावास सोनगढ़ मे शुक्रवार को पौधारोपण का आयोजन किया गया था, आपको बता दें कि जिला कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त प्रथामिक,माध्यमिक,हायर सेकेंडरी,हाईस्कूल,आश्रम,छात्रावास,के कैंपस में खाली स्थान पर पौधरोपण करने के लिए 1 मार्च से 5 मार्च तक मे पौधरोपण करने के लिए निर्देशित किया हैं, जिससे बाद जगह जगह पौधारोपण हो रहा है, वहीं सोनगढ मे अलग अलग विभाग के लोग पहुंचे और सब ने पौधारोपण कर पौधों के रक्षा का संकल्प लिया, जहां छात्रावास कैंपस में खाली स्थान पर पौधारोपण किया गया, पौधरोपण के लिए छात्रावास अधीक्षक रामरक्षा पनिका के द्वारा सभी का पौधारोपण के लिए आवाहन किया गया था, इस दौरान दिलचस्प तस्वीर सामने आयी, जहाँ पौधरोपण के दौरान खादी और खाकी एक साथ दिखाई दिये,और उसी के बीच छात्रावास अधीक्षक भी दिखाई दिये, खैर यह पौधारोपण का कार्यक्रम था कोई राजनीतिक कार्यक्रम तो नहीं पौधारोपण पर्यावरण के लिए अच्छा होता कोई भी करे खादी करें या खाकी होना चाहिए ऐ महत्वपूर्ण होता है, इस दौरान थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक लेखराज पटेल, रमाशंकर बैस, तो वहीं छात्रावास अधीक्षक रामरक्षा पनिका, जनपद सदस्य सवित्री पनिका, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुशमी के अध्यक्ष हंसलाल यादव, उदित नरायण साहू,सरपंच सोनगढ़ जगमोहन सिंह, जनशिक्षक रामदीन पनिका, शिक्षक रामप्रसाद पनिका अन्य शिक्षकगण के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे, वहीं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वैस को भी कार्यक्रम में बुलाया गया किंतु नहीं पहुंच सके, वहीं यह छात्रावास भुईमाड़ क्षेत्र मे सबसे अलग माना जाता है, साथ ही पूर्व में भी पौधरोपण के क्रम आयोजित किये गए हैं और उसमे क्षेत्रीय विधायक भी शामिल हो चुके हैं, और छात्रावास परिसर को हरा भरा देखकर छात्रावास अधीक्षक की तरीफ भी कर चुके हैं।