enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि आज इन्द्रजीत कुमार की जयंती कल ....

अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि आज इन्द्रजीत कुमार की जयंती कल ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के दो अति जनप्रिय और दिग्गजों के पुण्य स्मरण एक-एक दिन के अंतराल पर हैं, एक की जहां आज पुण्यतिथि है, तो दूसरे की कल जयंती इस अवसर पर इन दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों की भीड़ देखी जा रही है, और ऐसा इन दोनों के किए गए कार्यों और मानव सेवाओं के फल स्वरुप है।

जी हां सीधी ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में अपनी बुद्धि का लोहा मनवाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह कि आज 11 वीं पुण्यतिथि है, इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का शोषल मीडिया में ताता लगा हुआ है जगह जगह उनके चाहने वालों द्वारा अलग-अलग तरह से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। चुरहट स्थित राव सागर तालाब में स्वर्गीय अर्जुन सिंह की समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं, इस अवसर पर सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल भी कुंवर अर्जुन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, वही दूसरी ओर कुंवर अर्जुन सिंह के अति प्रिय और जिले के एक और दिग्गज नेता व जनसेवक पूर्व मंत्री स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार की जयंती भी कल है। स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार को भी गरीबों एवं दलित पिछड़ों का नेता माना जाता है, इंद्रजीत कुमार ने कुंवर अर्जुन सिंह के सानिध्य में राजनीति करते हुए अपना एक अलग मुकाम बनाया था और शायद यही कारण है कि लंबे समय तक सीधी जिले की राजनीति में इन्होंने जनता का विश्वास हासिल किया और निरंतर जन सेवा में लगे रहे इंद्रजीत कुमार की 79 वी जयंती पर कल उनके गृह ग्राम सुपेला स्थित समाधि स्थल में पुष्पांजलि सभा एवं भजन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण और उनके चाहने वाले उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।

Share:

Leave a Comment