enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *हाईस्कूल केशलार मे पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प*

*हाईस्कूल केशलार मे पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र के हाईस्कूल केशलार के कैंपस में पौधरोपण का क्रम संपन्न किया गया,आपको बता दें कि जिला कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त प्रथामिक,माध्यमिक,हायर सेकेंडरी,हाईस्कूल,आश्रम,छात्रावास,के कैंपस में खाली स्थान पर पौधरोपण करने के लिए 1 मार्च से 5 मार्च तक मे पौधरोपण करने के लिए निर्देशित किया था, जिससे बाद हाईस्कूल केशलार खाली स्थान पर पौधरोपण किया गया, आपको बता दें इस केशलार हाईस्कूल का कामन जबसे अजीत सिंह ने संभाल ली हैं तब से 35 पेडों का पौधरोपण किया जा चुका है, जिसमें कुछ मुनगा के पेड़ो मे फूल भी आ चुके हैं, जिसके बाद अब विद्यालय कैंपस के बचे खाली स्थान पर पौधरोपण किया गया, जिसमें से 2 पेड़ आम, 3 पेड़ जामुन, 3 पेड़ करंज, 2 पेड़ अशोक टोटल 10 पेडों का पौधरोपण किया गया, इस दौरान हाईस्कूल केशलार के प्रभारी प्राचार्य अजीत सिंह,शिक्षक नन्दलाल साकेत, के साथ साथ अन्य विद्यालय के स्टाफ के साथ भाजपा मंडल कुशमी के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वैश के साथ साथ बच्चे मौजूद रहे, पौधरोपण कर उनके सुरक्षा का संकल्प लिया गया है।

Share:

Leave a Comment