सीधी (ईन्यूज एमपी)- सप्ताह में एक दिन लगने वाला मेडिकल बोर्ड अब तीन दिन लगेगा जी हाँ कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा निर्देशित किया गया है कि शासन की मिशन यूडीआईडी योजना के प्रति लक्षित कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए बुधवार को मेडिकल बोर्ड की निर्धारित बैठक के अतिरिक्त सोमवार एवं शुक्रवार समय 1ः30 बजे से 2 बजे तक कम से कम आधे घंटे की मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री खान ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जिले में निःशक्तजनों के शत प्रतिशत यूडीआईडी जनरेट करने का लक्ष्य दिया गया है। सीधी जिले में स्पर्श पोर्टल पर 13 हजार 461 दिव्यांगजन दर्ज है तथा 11 हजार 827 दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड जनरेट हुआ है तथा 1 हजार 634 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड जनरेट होना लंबित है। उक्त कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त दिवसों में भी मेडिकल बोर्ड की सुविधा रहेगी।