सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश भर में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है जगह-जगह शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है लोग भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही कतार बद्ध हैं महाकाल मंदिर उज्जैन से लेकर सीधी के शिव मंदिर बढौरा तक सभी जगह भारी भीड़ देखी जा रही है। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि की भव्य छटा देखने को मिल रही है। सुबह 3 बजे से ही महाकाल मंदिर के पट खोल दिए गए हैं। सबसे पहले भस्म आरती हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जिले के धर्मिक स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम वतायें जा रहे हैं । वंही विंध्य क्षेत्र के तमाम शिवालयों में भारी भीड़ देखी जा रही है, सीधी जिले के प्रसिद्ध बड़ा शिव मंदिर, चंद्ररेह मंदिर, देवघटा शिव मंदिर एवं नीलकंठ मौहार मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है लोगों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है जगह-जगह मंदिरों के बाहर मेले का भी आयोजन किया गया है साथ ही कुछ जगहों पर भंडारा भी कराया जा रहा है लोगों की आस्था के केंद्र इन शिवालयों में दूर-दूर से लोग पहुंच कर भगवान की पूजा अर्चना कर मन्नते मांग रहे हैं।