सीधी (ईन्यूज एमपी)- मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत पर प्रहार करते हुए कहा कि पत्रकारों के दवाब के कारण ही उन्हें तत्काल जिले से जाना पड़ा है। जी हां बता दें कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के आयोजित कार्यक्रम में जब पत्रकारों के हित और उनपर लगने वाले फर्जी मुकदमों से बचाव कि बात कि गई और उपस्थित जन प्रतिनिधियों से इस पर निवेदन किया गया तो सीधी विधायक ने भरे मंच से इस बात का खुलासा किया गया कि पत्रकारों के दबाव और सीएम के आदेशों कि अव्हेलना के चलते ही तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सीधी से रवाना हुए हैं। दरअसल पत्रकारों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे से जब सीधी विधायक द्वारा सीएम को अवगत कराया गया तो सीएम ने तत्काल इन पर खात्मा लगाने के आदेश दिए गए लेकिन आदेशों के बाद भी पुलिस अधीक्षक द्वारा मामलों पर खात्मा नहीं लगाया जिसके बाद उन्हें तत्काल हटाया गया। इसका मतलब यह है कि साहब सस्ममान नहीं बेआबरू होकर गए हैं।