enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में मनाया गया पल्स पोलियो अभियान, उपस्थित रहे कलेक्टर एमआर खान......

जिले में मनाया गया पल्स पोलियो अभियान, उपस्थित रहे कलेक्टर एमआर खान......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा रविवार 27 फरवरी को जिला चिकित्साल सीधी में बनाए गए पोलियो बूथ में ‘‘दो बूंद जिंदगी की’’ पोलियो वैक्सीन भूमिजा पाठक को पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री खान द्वारा जिले के सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि अपने शून्य से पॉच वर्ष तक के बच्चों को आवश्यक रूप से पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद पोलियो की खुराक पिलवाये जिससे देश में पोलियो पुनः न पनपने पाये। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी एवं 2 मार्च को गृह संपर्क कर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। कलेक्टर ने अभिभावकों से अपील की है कि कोई पात्र बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे, हर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की मिले।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. आई.जे. गुप्ता ने बताया कि जिले में 27 फरवरी के लिए 1480 से अधिक टीमें बनाई गई हैं, जो बूथ पर उपस्थित रहकर बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलाने का कार्य कर रही हैं। वहीं वनांचल कुसमी में पहले दिन से ही गृह भेंट कर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जा रही है। इसके साथ ही बाजारों, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड आदि स्थानों पर भी टीमें लगाई गई हैं, जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि 28 फरवरी एवं 2 मार्च को यह टीमें घर -घर सर्वे कर छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एस.बी. खरे, जिला टीकाकरण अधिकारी. डॉ. नागेन्द्र बिहारी दुबे, रीतेश पाण्डेय डाटा मैनेजर, विकास सिंह जिला वैक्सीन कोल्ड चौन मैनेजर सीधी सहित जिला चिकित्सालय सीधी के समस्त चिकित्सकगण व स्टाफ उपस्थित रहे।

जिले में टीमों ने सक्रिय रहकर पिलाई पोलियो की खुराक

विकासखण्ड स्तर पर सेमरिया में डॉ. विवेक तिवारी, बीपीएम रिंकू पाण्डेय, बीसीएम. अनीता श्रीवास्तव एवं अन्य चिकिसालयीन स्टाफ, रामपुर नैकिन में गजेन्द्र सिंह बघेल, बीएमओ डॉ. प्रशात तिवारी, बीपीएम अनुज सिंह परिहार, चुरहट में चिकित्सा अधिकारी डॉ. वरूण सिंह, डॉ. रामकलेश चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाईजर रामेश्वर द्विवेदी, कोल्ड चौन हैण्डलर्स एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ, सिहावल में अनिल कुमार तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ, मझौली में सुरेश अग्रवाल एसडीएम मझौली, डॉ. राकेश तिवारी बीएमओ, बी.पी.एम. कमलेश चौधरी, सावित्री त्रिपाठी बी.ई. एवं कुसमी में हीराबाई सिंह जनपद अध्यक्ष, अरविन्द द्विवेदी बीपीएम शिवकुमार सिंह बघेल बीईई एवं अन्य समस्त चिकित्सालयीन स्टाफ के द्वारा पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा समस्त अभिभावकों से अपील की गई है कि जन्म से 5 वर्ष तक के जो बच्चे बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये हो, तो दिनांक 28 फरवरी एवं 02 मार्च 2022 को गृह संपर्क में पोलियो दवा अवश्य पिलवाए।

Share:

Leave a Comment