enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-कलेक्टर के आदेश के बाद, भारमुक्त हुए अंडर ट्रांसफर राजस्व अमला...

सीधी-कलेक्टर के आदेश के बाद, भारमुक्त हुए अंडर ट्रांसफर राजस्व अमला...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- लंबे इंतजार, जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप और कलेक्टर के आदेश के बाद आखिरकार पटवारियों को भार मुक्त होना ही पड़ा जी हां बता दें कि कई माह पूर्व स्थानांतरित हो चुके पटवारी राजस्व निरीक्षक एवं कुछ को उनकी पहुंच कहे या वर्चस्व के कारण नहीं किया गया था बल्कि स्थानांतरण आदेश भी रद्द करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार उन्हें भार मुक्त होना ही पड़ा।


बता दें कि कलेक्टर के आदेश पर गोपद बनास तहसील के तहसीलदार सौरभ मिश्र ने स्थानांतरित राजस्व निरीक्षकों एवं हल्का पटवारियों को भारमुक्त करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक मंडल सीधी गिर्द प्रथम में पदस्थ राजस्व निरीक्षक महेश प्रसाद शुक्ला का 31 अगस्त को कलेक्टर द्वारा स्थानांतरण किया गया था। उन्हें तहसीलदार ने नवीन पदस्थापना राजस्व निरीक्षक मंडल मझौली के लिए भारमुक्त कर दिया है। इसी तरह राजस्व निरीक्षक गांधीग्राम सत्यसागर

प्रसाद पाण्डेय को राजस्व निरीक्षक मंडल सीधी गिर्द प्रथम के लिए भारमुक्त किया गया है। गोपद बनास तहसीलदार द्वारा जारी आदेश में कलेक्टर द्वारा 31 अगस्त 2021 को किए गए स्थानांतरण के परिपेक्ष्य में हल्का पटवारी उपनी कुमारी मनीषा पाल को नवीन पदस्थापना हल्का बंजारी, पटवारी हल्क विजयपुर रमेश प्रताप वर्मा को हल्का गाड़ा बबन सिंह, पटवारी हल्का मोहनिया अम्बुज कुमार शुक्ला को हल्का बटौली, पटवारी हल्का बंजारी विन्दु दावड़े को हल्का उपनी के लिए भारमुक्त कर दिया गया है। इसी तरह पटवारी हल्का करौदिया विजय सिंह चौहान को नवीन पदस्थापना हल्का डांगा तहसील मझौली के लिए भरमुक्त कर दिया गया है।

तहसील गोपद बनास में पदस्थ लिपिक सतेन्द्र कुमार मिश्र ग्रेड-3 का स्थानांतरण कलेक्टर द्वारा 31 अगस्त 2021 को तहसील सिहावल के लिए किया गया था। फिर भी उक्त लिपिक भारमुक्त नहीं हो रहे थे। अब कलेक्टर के आदेश पर लिपिक सतेन्द्र कुमार मिश्रा को 25 फरवरी को दोपहर बाद नवीन पदस्थापना कार्यालय तहसीलदार तहसील सिहावल के लिए भारमुक्त कर दिया गया है। उक्त लिपिक को लेकर काफी समय से शिकायतें आ रही थीं। साथ ही जल्द से जल्द भारमुक्त करने की मांग भी हो रही थी। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व में स्थानांतरित सभी राजस्व कर्मचारियों को तत्काल भारमुक्त करने के आदेश दिए थे। जिस पर गोपद बनास तहसीलदार ने अपने यहां से भारमुक्त कर दिया है।

Share:

Leave a Comment