enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *बांध के विरोध में पूर्व मंत्री कि छलांग, आंदोलन के चौथे दिन कमलेश्वर का समर्थन, खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा प्रसाशनिक अमला......*

*बांध के विरोध में पूर्व मंत्री कि छलांग, आंदोलन के चौथे दिन कमलेश्वर का समर्थन, खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचा प्रसाशनिक अमला......*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के सोनगढ़ गोपद नदी मे बन रहे गोड़ सिचाई परियोजना के तहत बृहद बांध के विरोध अब अलग अलग माध्यमों बढता ही जा रहा है, जहां लोगों की मांग है कि बांध ना बनाया और बनाया जाता है तो पुराने स्थल जालपानी मे बनाया जाय, जहां आपको बता दें इस बांध बनने से दो जिले प्रभावित रहे हैं, जिसके ही विरोध में बुधवार से सोनगढ़ गोपद नदी के पास अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चालू किया गया हैं, जिसके बाद चौथे दिन पूर्व मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं वर्तमान सिहाबल बिधायक कमलेश्वर पटेल भी अब धरना स्थल पर पहुंचे और अनिश्चित कालीन धरना पदर्शन का समर्थन किया, इस दौरान पूर्व मंत्री ने मौजूद लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि ऐ जो परिस्थिति बनी है, यह परिस्थिति भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कुरीतियों एवं उनके कुशासन से वजह से बनी है, उसके बाद भी ऐ जो मध्यप्रदेश की सरकार हैं भाजपा सरकार जो बडें बडें उद्योगपतियों के हाथों बिक चुकी हैं, उसकी वजह से इस तरह का आज आदिवासी भाइयों को माता बहन धरने पर बैठीं हैं, चार दिन से अनवरत अनशन कर रहे हैं, ऐसी परिस्थिति अगर पैदा हुई है तो इसके लिए पूरी चढ़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिम्मेदार हैं, साथ ही उन्होंने कहा थी भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक सारे लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, सभी मुद्दों को हम विधानसभा में पूरी मुस्तैदी से उठाएंगे, हम पूरा प्रयास करेंगे कि आप सब यहां से विस्थापित नहीं हो, जहां पहइसी के साथ 15 महीने रही सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए अन्य मौजूद नेताओ ने ढेर सारी बातें कहीं, इस दौरान काफी भीड़ देखी गई, मंच संचालन का काम हंसलाल यादव के द्वारा किया गया,पूरी समस्या को भी उन्हीं के द्वारा अवगत कराया, साथ ही इस धरना प्रदर्शन में सीधी एवं सिंगरौली जिले के प्रभावित लोग काफी संख्या में शामिल रहे,

Share:

Leave a Comment