सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। सीधी जिले में मानस भवन मे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम एवं कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र तथा ऋण का वितरण किया गया। इस अवसर पर शहडोल से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री टेकाम ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाले बने। युवाओं को सशक्त बनाने से ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा। विधायक ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ सहजता से मिले इस दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा युवा दिवस 12 जनवरी से प्रदेश के प्रत्येक जिले मे एक दिन रोजगार दिवस के रूप मे मनाने की पहल की है। इन कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं में भटकाव नहीं होता है। उन्हें योजनाओं की सही जानकारी मिलती है, योजनाओं के क्रियान्वयन की बेहतर निगरानी होती है जिससे सहजता से लाभ प्राप्त होता है। विधायक ने कहा कि युवाओं द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने से ने केवल वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगे बल्कि क्षेत्र के अन्य लोगो को भी रोजगार मिलेगा। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा। विधायक द्वारा युवाओं से अपील की गई है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं का उद्यम स्थापित करें और क्षेत्र के विकास मे अपना योगदान देंवे। कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ रोजगार भी प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। जिससे वह सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करता है। कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से एक साथ कई रोजगार के अवसर भी बनते हैं। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि दिए गए ऋण का सदुपयोग हो। उन्होंने युवाओं से अपील की कि स्वीकृत ऋण का सदुपयोग करें अपना उद्यम स्थापित करें तथा समय से अपने ऋण को वापस करें। कलेक्टर ने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। और युवा भी स्वरोजगार योजनाओं की ओर आकर्षित होंगे। कलेक्टर ने गत माह में किए गए प्रयासों के लिए संबंधित विभागांं एंव बैकर्स की सराहना की है तथा आगामी माह में लक्ष्यों के प्राप्ति की अपेक्षा की गई है। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में सीधी जिले मे 13 जनवरी से 25 फरवरी 2022 तक 2014 हितग्राहियों को 15 करोड़ 31 लाख रूपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 50 हितग्राहियों के 02 करोड़ 50 लाख रूपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 116 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 152 हितग्राहियों को 2 कारोड़ 35 लाख रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत) अंतर्गत 48 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत 1481 हितग्राहियों को 1 करोड़ 48 लाख रूपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 83 हितग्राहियों को 4 करोड़ 17 लाख रूपये, मु.मं. उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को 97 लाख रूपये एवं एसव्हीईपी योजना अंतर्गत 72 हितग्राहियों को 2 करोड़ 16 लाख रूपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक धर्मेंद्र शुक्ला, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आर एस पाण्डेय, प्रबंधक श्रद्धा किनकर, अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल सहित जनप्रतिनिधि संबंधित विभागीय अधिकारी, बैंकर्स एवं हितग्राही उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.के. द्विवेदी सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा किया गया।