enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिहावल विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को खत.....

सीधी- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सिहावल विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को खत.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार मांगे उठ रही थी राजस्थान सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के बाद यह मांग और तेज हो गई है इसी तारतम्य में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी हरीश मिश्र द्वारा पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल से मुलाकात की गई और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया, इसके बाद पूर्व मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखे खत में में पूर्व मंत्री ने लिखा है कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, जिला ईकाई सीधी का ज्ञापन पत्र मूलतः संलग्न है जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा हाल में ही अपने प्रदेश के कर्मचारियों के हित में निर्णय लेते हुए उनके राज्य के कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषण की हैं। राज्य के कर्मचारियो द्वारा भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग व आंदोलन काफी लम्बे समय से लगातार होते आ रहे है। परन्तु शासन द्वारा अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया, जिससे राज्य के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। साथ ही कर्मचारियों द्वारा केन्द्र सरकार के समान मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की मांग की जा रही है। उक्त मांगे आज दिनांक तक लंबित है।

आपसे मेरा विशेष अनुरोध है कि राज्य के कर्मचारियों के आर्थिक व सामाजिक हितो को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू कराने एवं मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता केंद्र सरकार के समान शीघ्र भुगतान कराने की मांग की गई है ।

Share:

Leave a Comment