सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस मुख्यालय व्दारा चालाये जा रहे स्थायी वारंटी की तमीली अभियान के तहत वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चुरहट पुलिस व्दारा 24 वर्ष एवं 12 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारण्टियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुखलाल कोल पिता रामबख्स कोल निवासी तिवरिगवां थाना चुरहट प्र. क्र. 485 / 95 धारा 323,294,325 ,34 ता.हि. का स्थाई वारंट जारी दिनांक 20/06/98 सरेश बंशल पिता जीतू बंशल निवासी छोटा टीकट थाना चुरहट प्रकरण क्र. 193/02 धारा 457,380 ता.हि. का स्थाई वारंट जारी दिनांक 15/11/10/। एवं राजकुमार मिश्रा पिता त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा निवासी लेडुआ थाना नई गढ़ी जिला रीवा प्रकरण क्र. 1038/07 धारा 279,337,338 ता.हि. का स्थाई वारंट जारी दिनांक 19/11/11 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त स्थाई वारण्टियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी सतीष मिश्रा, सउनि कप्तान सिहं , प्रधान आर 129 अखिलेश, प्रधान आर 145 आशीष सिहं, आर 464 बृज किशोर शुक्ला, आर 391 रणफते सिहं, आर 242 अंकित मिश्रा, म. आर. 190 आकाक्षाँ सिहं की सराहानीय भूमिका रही।