भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के सोनगढ़ गोपद नदी मे बन रहे गोड़ सिचाई परियोजना के तहत बृहद बांध के विरोध में लोगो का अक्रोश कम होता नहीं दिख रहा है, जहां लोगों की मांग है कि बांध ना बनाया और बनाया जाता है तो पुराने स्थल जालपानी मे बनाया जाय, जहां आपको बता दें इस बांध बनने से दो जिले प्रभावित रहे हैं, जिसमें सीधी जिले के 8 गांव एवं सिंगरौली जिले के 5 गांव अशं मात्र प्रभावित हो रहे हैं, जिसके ही विरोध में अब बुधवार से सोनगढ़ गोपद नदी के पास अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चालू किया गया हैं, जिसके बाद दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना लगातार जारी है, खबर लिखें जाने तक कोई भी प्रसाशनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे, और ना ही कोई जनप्रतिनिधि पहुंचे, धरना प्रदर्शन करने बैठे लोगों की मांग है कि सोंंनगढ़ गोपद नदी मे बनने बालें वृहद बांध को निरस्त किया जाय, और अगर बनाना ही है तो पूर्व में निर्धारित स्थल जालपानी मे बांध बनाया जाय, इसी बात को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, धरने पर बैठे लोगों को विस्थापित होने का भय सबसे ज्यादा है, धरने मे बैठे लोग धरना स्थल पर ही घास फूस से झोपड़े के साथ तिरपाल बना कर वहीँ पर लोग बैठे हुए हैं, अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन अंदोलन लंबे अंतराल तक चलने की संभावना दिख रही है, आंदोलनकारियों का कहना है कि मांग पूरी न होने तक अंदोलन अनवरत जारी रहेगा, इस दौरान सुरक्षा के दृष्टि से भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत अपने स्टाफ के साथ शान्ति व्यवस्था रखने के उद्देश्य से लगातार नजर बनाए हुए हैं, इस दौरान किसान संघर्ष समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष ध्यान सिंह, उपाध्यक्ष हंसलाल यादव, प्रवक्ता उदित नारायण साहू, हरी प्रसाद पनिका, सीताकली साकेत, कैलाश बती सिंह, पानकली, जगमोहन सिंह सरपंच सोनगढ़, बीरबल अगरिया सदस्य जल उपभोक्ता संघ, जगधारी सिंह, गेंदलाल साकेत, रामनुज साकेत सरपंच के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पर इत्यादि लोग मौजूद दिखें।