enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सोनगढ़ मे शुरू हुआ अनिश्चित कालीन विशाल धरना प्रदर्शन, प्रशासन की एक भी समझाइश ना आयी काम.......

*सोनगढ़ मे शुरू हुआ अनिश्चित कालीन विशाल धरना प्रदर्शन, प्रशासन की एक भी समझाइश ना आयी काम.......

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के सोनगढ़ गोपद नदी के पास बन रहे गोड़ सिचाई परियोजना के तहत बृहद बांध के विरोध में लोगो का अक्रोश कम होता नहीं दिख रहा है, जहां लोगों की मांग है कि बांध ना बनाया और बनाया जाता है तो पुराने स्थल जालपानी मे बनाया जाय, जहां आपको बता दें इस बांध बनने से दो जिले प्रभावित रहे हैं, जिसमें सीधी जिले के 8 गांव एवं सिंगरौली जिले के 5 गांव अशं मात्र प्रभावित हो रहे हैं, जिसके ही विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, जिसके बाद 19 फरवरी 2022 यनि दिन शनिवार को किसान संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा एवं ग्रामीण लोगों द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि यादि शासन द्वारा बांध निरस्त नहीं किया जाता तो 23 फरवरी 2022 यनि बुधवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद खंड प्रसाशन को ज्ञापन सौंप कर 23 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना की सूचना भी दी गयीं थी, जिसके बाद अब अब आज बुधवार से सोनगढ़ गोपद नदी मे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चालू हो गया है, खबर लिखें जाने तक कोई भी प्रसाशनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे, धरना प्रदर्शन करने बैठे लोगों की मांग है कि सोंंनगढ़ गोपद नदी मे बनने बालें वृहद बांध को निरस्त किया जाय, और अगर बनाना ही है तो पूर्व में निर्धारित स्थल जालपानी मे बांध बनाया जाय, इसी बात को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।, आपको बता दें कि कल यनि मंगलवार को प्रसाशनिक अमला लोगों को समझाने पहुंचा हुआ था कि आप लोग अभी धरना प्रदर्शन ना करें आप लोगों की बात हम ऊपर लिख कर देंगे, आप लोग ज्यादा संख्या में प्रभावित नहीं होगें, इत्यादि प्रकार के समझाइश देते रहे लेकिन लोगों ने एक ना सुनी, इस दौरान लोगों ने कहां कि यह बांध जब जालपानी मे बनाया जा रहा था तब कम लोग विस्थापित हो रहे थे, लेकिन अगर यह बांध सोनगढ़ मे बनाया जाता है तो ज्यादा लोग विस्थापित होगें, वैसे भी कुशमी ब्लाक आधा भाग संजय टाइगर रिजर्व के कारण उजड़ रहा है, और दूसरी ओर यह बांध बना कर उजाडा जा रहा है, ऐसे मे हम कहाँ जायेंगे, तो फिर कुशमी एसडीएम आर के सिन्हा ने कहां कि ऐसा नहीं कि आप लोगों अगर कम संख्या मे प्रभावित होगें है, तो आप लोगों को प्रसाशन ध्यान नहीं देगा बल्कि आप लोगों को एक सुनिश्चित व्यवस्था की जाएगी, इसके साथ ही पूरा सहयोग किया जाएगा, शासन जनकल्याणकारी शासन हैं, इसी के साथ ही लोगों ने कहां कि हम आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ ही ऐसा क्यूँ किया जा रहा है, तरह तरह चर्चाएं चलती रही, जिसके बाद बुधवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है, इस दौरान कन्या पूजा करते हुए, अखंड ज्योति प्रज्वलित करते पूजा पाठ के साथ आदोलन का आगाज हुआ, इस दौरान लोगों की मांग है कि बांध यहां ना बने और बने भी तो पुराने स्थल जालपानी मे बने, इस दौरान किसान संघर्ष समिति के जिला सिंगरौली के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह पैगाम, क्षेत्रीय अध्यक्ष ध्यान सिंह, विश्वनाथ सिंह मरकाम सपा जिलाअध्यक्ष सिंगरौली, गोपीचंद त्यागी किसान संघ के जिलाध्यक्ष सिंगरौली, जगधारी सिंह, उपाध्यक्ष हंसलाल यादव, प्रवक्ता उदिता नरायण साहू, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिसमें कुछ लोग सिंगरौली जिले के लोग भी शामिल हैं।,इस दौरान सुरक्षा के दृष्टि से भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत अपने स्टाफ के साथ शान्ति व्यवस्था रखने के उद्देश्य से लगातार नजर बनाए हुए हैं,

Share:

Leave a Comment