enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नवागत कप्तान की पहली क्राइम मीटिंग, थाना प्रभारियों की लगी क्लास.....

नवागत कप्तान की पहली क्राइम मीटिंग, थाना प्रभारियों की लगी क्लास.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- नवागत पुलिस कप्तान मुकेश श्रीवास्तव द्वारा आज जिले भर के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की क्राइम मीटिंग ली गई जिसमें जिले में बढ़ रहे अपराधों की संख्या पर रोक लगाने एवं बेपटरी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई।

नवागत पुलिस कप्तान द्वारा आज पहली क्राइम मीटिंग ली गई जिसमें जिले के समस्त थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे पुलिस कप्तान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र के बारे में और अपराधों के बारे में चर्चा की गई। एसपी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा पहली क्राइम मीटिंग मैं पुलिस अधिकारियों की क्लास लेते हुए जिले की कानून व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई कड़े एवं सधे हुए शब्दों के द्वारा एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को हिदायत देते हुए इस बात का एहसास करा दिया गया कि अब मनमानी नहीं चलेगी बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना अनिवार्य है साथ ही आगामी त्योहारों के मद्देनजर भी पुलिस अधिकारियों को सजग और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है बहर हाल पहले क्राइम मीटिंग समझने और समझाने तक ही सीमित रही है लेकिन यदि हालात नहीं सुधरे तो नवागत पुलिस कप्तान के तेवर सख्त हो सकते हैं इस बात का एहसास भी आज की क्राइम मीटिंग में उन्होंने सबको दिला दिया है।

Share:

Leave a Comment