भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के सोनगढ़ के पास बन रहे गोड़ सिचाई परियोजना के तहत बृहद बांध के विरोध में लोगो का अक्रोश कम होता नहीं दिख रहा है, जहां लोगों की मांग है कि बांध ना बनाया और बनाया जाता है पुराने स्थल जालपानी मे बनाया जाय, जिसके ही विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, जिसके बाद अब 23 फरवरी से किसान संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, जिसके एक दिन पूर्व मंगलवार को सोनगढ़ मे धरना प्रदर्शन स्थल पर ही प्रसाशनिक अमला पहुंचा, जिससे बाद काफी संख्या मौजूद लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया कि आप लोग ज्यादा संख्या में प्रभावित नहीं होगें, इस लिए आप लोग भयभीत ना हो, इसके साथ ही काफी समझाया गया लेकिन मौजूद लोग एक भी ना सुनने को तैयार थे, और लोगों का कहना था कि हम आदिवासी लोगों को कुशमी तहसील क्षेत्र से वैसे भी संजय टाइगर रिजर्व के द्वारा विस्थापित करने का कार्य किया जा रहा हैं, और अब बांध बना कर विस्थापित करने का तरीका अपनाया जा रहा है, जिससे बाद मौजूद लोगों ने कहा कि बांध पूर्व में निर्धारित स्थल जालपानी मे ही बने, और हम लोग नहीं चाहते कि यहां बांध बने, जिसके बाद अंत में बांध बनने के विरोध मे होने बाले आदोलन को लिए ज्ञापन सौपते हुए प्रसाशनिक अमला रवाना हो गए, लोगों को उम्मीद थी कि क्षेत्रीय विधायक भी आयेंगे लेकिन नहीं आयें, जिसके बाद मौजूद लोगों ने एक बैठक किया गया अनिश्चित कालीन आंदोलन की रणनीति तैयार की गई, इस दौरान एसडीएम कुशमी आर के सिन्हा, कुशमी तहसीलदार लक्ष्मण पटेल, एस डी ओ पी नीरज नामदेव, सिचाई विभाग के सीधी सिंगरौली ई, सिंगरौली के एस डी ओ भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, भुईमाड़ राजस्व निरीक्षक सुखदेव कुशवाहा, भुईमाड़ पटवारी लक्ष्मण साकेत, गैवटा पटवारी जय सिंह, के साथ साथ गैवटा एवं भुईमाड़ सहायक सचिव,के साथ साथ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ध्यान सिंह, उपाध्यक्ष हंसलाल यादव, प्रवक्ता उदित नारायण साहू, सरपंच सोनगढ के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे,