सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में नवागत पुलिस कप्तान के आगमन के साथ ही मैदानी अमला सक्रिय दिख रहा है , बेपटरी हुई कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस कप्तान मुकेश श्रीवास्तव द्वारा मैदानी अमले को सतर्क व सचेत कर दिया गया है जिसका असर आए दिन देखने को मिल रहा है। ताजातरीन मामले में कमर्जी पुलिस द्वारा दो नकबजनी के प्रकरणों का खुलासा कर ₹165000 की तीन मोटरसाइकिल बरामद कर 3 नफर आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं साथ ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तंयकर एक एक अपह्रता बालिका को दस्तयाब किया गया है। नवागत पुलिस कप्तान के निर्देशन में कमर्जी पुलिस द्वारा अपराधों पर लगाम कसने कि लगातार मुहिम चलाई जा रही है कमर्जी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी श्रवण शुक्ला एवं देवेंद्र तिवारी द्वारा रात्रि में घर के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर कमर्जी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 64 / 22 धारा 457, 380 ता.हि. एवं 65 / 22 धारा 457, 380 ता.हि. कायम कर चोरी गया मशरूका तीन मोटरसाइकिल जिनकी अनुमानित कीमत 1लाख65 हजार है को 6 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपी सुमंत द्विवेदी, पवन द्विवेदी एवं विधि के प्रतिकूल बालक सभी निवासी ग्राम मधु गांव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के संदर्भ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर साइबर सेल की मदद से फरियादियों ग्राम मडिला के द्वारा उसकी नाबालिग लड़की जिसे किसी के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी पर अपराध कायम कर कमर्जी थाना प्रभारी विशाल शर्मा की टीम द्वारा 250 किलोमीटर का सफर तय कर 24 घंटे के भीतर दस्तयाब किया गया और माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया। उक्त दोनों कार्यवाही ओं में थाना प्रभारी कमर्जी विशाल शर्मा सहायक उपनिरीक्षक पीएल टांडिया सहायक उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक सुरेश रावत आरक्षक प्रवीण सिंह आरक्षक शैलेंद्र आरक्षण नवीन सिंह महिला आरक्षक चेतना सिंह एवं साइबर सेल के आरक्षक प्रदीप मिश्रा आरक्षक कृष्ण मुरारी द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा है।