enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सोनगढ़ गौड़ परियोजना से बनाए जा रहे हैं डैम को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच हुई चर्चा।*

*सोनगढ़ गौड़ परियोजना से बनाए जा रहे हैं डैम को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच हुई चर्चा।*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगढ़ गोपद नदी में गौड़ परियोजना के द्वारा बनाए जा रहे विशाल डैम को लेकर किसान डूब क्षेत्र मे आने से काफी चिन्तित है।और पूर्व दिनो सोनगढ़ स्थल पर किसान वैठक करके 23 फरवरी को विशाल धरना प्रदर्शन करने का ज्ञापन भी सौप चुके हैं ।सोमवार किसान संघ के नेता एवं कुसमी खंड प्रशासन के बीच विशेष चर्चा एसडीएम कार्यालय कुसमी मे हुयी जहां प्रशासन द्वारा विशेष समझाइस किसान नेताओ को दी है। किसानो के चिन्तन को ध्यान मे रखते हुये एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा ने किसानो को अस्वास्त कराते हुये कहा है कि समस्याओ के समाधान के लिये क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिहं टेकाम स्वयं भोपाल अधिकारियो से बात कर रहे है।एवं गौड़ परियोजना के अधिकारियो से भी बातचीत की जा रही है,डूब क्षेत्र को बचाने के लिये भोपाल स्तर से उच्च अधिकारियो से बातचीत चल रही है।क्षेत्र के विकाश कार्य को ध्यान मे रखते हुये धरना प्रदर्शन करना उपयुक्त नही है। प्रशासन किसानो के सहमति के विना किसी तरह के कोई कार्य के लिये सहमति नही देगा क्षेत्रीय विकाश कार्य को ध्यान मे रखते हुये सभी का सहयोग भी आवश्यक है।किसान नेताओ एवं प्रशासन के बीच चर्चाये हुयी है 22फरवरी को खण्ड प्रसाशन भुइमाड मे पहुंचकर परियोजना के अधिकारी एवं किसानो के बीच पुनः चर्चाये होगी अंतिम निष्कर्स 22फरवरी को निकलकर सामने आयेगा।कुसमी की बैठक में एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा, तहसीलदार कुसमी एसडीओपी कुसमी नीरज नामदेव ,कुसमी थाना प्रभारी एस.पी .शुक्ला ,थाना प्रभारी भुइमाड आकाश सिंह राजपूत, किसान नेता हंसलाल यादव उदित नारायण साहू के साथ कई किसान नेता उपस्थित थे।



बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट...

Share:

Leave a Comment