भुईमाड़ /सीधी। सरई/ सिगंरौली(ईन्यूज एमपी)- जल संसाधन विभाग द्वारा वृहद गोड़ सिचाई परियोजना अन्तर्गत बनने जा रहे बृहद बांध को लेकर लोगों अंसतोष व्यप्त हैं, एवं सरकारों के प्रति नराजगी हैं, आपको बता दें कि इस बांध बनने से काफी संख्या मे लोग विस्थापित होगें, जिसमें सीधी जिले के साथ साथ सिगंरौली जिले के क्षेत्र बांध मे फंस रहे हैं, जिसके बिरोध मे विस्थापित होने के प्रभावित लोगों मे अब सरकारों के प्रति नराजगी दिख रही है, तो वहीं जिस स्थल पर भूमिपूजन किया गया था, उसी स्थान पर उस इस बुधवार को धरना प्रदर्शन करते हुए 28 फरवरी को विशाल धरना प्रदर्शन के साथ अंदोलन की चेतावनी दी गई है, जिसमें करीब 10 हजार की संख्या मे लोग उपस्थित रहने की बात कहीं गई है, इस बांध निर्माण के होने से भुईमाड़ क्षेत्र के लोग सारी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे, इसके साथ बांध बनाने हेतु ना ही जनसुनवाई की गई और ना ही किसी प्रकार का ग्रामसभा आयोजन किया गया, और क्षेत्र के किसी भी जनता को इसकी जानकारी नही दी गई, और ऐ बांध जालपानी मे बन रहा तो आचानक यहां पर सोनगढ़ चमारीडोल लाकर बनाने की क्या जरूरत आन पड़ गई, ऐसे अब इसका विरोध शुरू हो गया है, जबकि भूमि पूजन भी चोरी छुपे किया गया है, इस कार्यक्रम में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी पदाधिकारी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी के साथ साथ हाईकोर्ट के अधिवक्ता भी शामिल होने के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें सीधी एवं सिंगरौली जिले के लोग शामिल हुए, इस कार्यक्रम मे अंततः यह निर्यण लिया गया कि बांध का निर्माण नहीं होने देना है, चाहे कुछ ही जाये, क्योंकि इस बांध बनने से भारी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पडेगा।