सीधी(ईन्यूज एमपी) -जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ नेत्र सर्जन डाँ0 लक्षमण पटेल के प्रयसों से 15 लोगो का मोतियाबिन्द का अपरेशन कर आंख में रोशनी प्रदान की गई सभी मरीजों को सकुशल बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। डाँ0 पटेल ने बताया कि शासन द्वारा मोतियाबिन्द आपरेशन के मरीजों के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती है और 25000.00 से अधिक कीमत के लेंस का निःशुल्क प्रत्यारोपण किया जाता है। जिले में अप्रैल से अभी तक कोविड काल में सेवाएं बाधित होने के बाद भी कुल 169 आपरेशन किए जा चुके हैं। सभी मरीजों का समय-समय पर फालोअप कर आंखो की नियमित जांच कराई जाती है ताकि मरीजों को आपरेशन के पश्चात् परेशानी नही उठानी पड़े। उन्होने बताया कि जिले में मोतियाबिन्द मरीजों कि स्क्रीनिग उपरांत विगत रविवार को 20 मरीजों को चिन्हित किया गया था। जिसमें से 15 लोग आपरेशन में शामिल हुए सभी मरीजों के आंखो में आपरेशन द्वारा आई.ओ.एल. लेंस प्रत्यारोपित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ0 आई0जे0 गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और गुरुवार को भर्ती किया जाता है और आपरेशन उपरांत भर्ती होने के तीसरे दिवस बुधवार और शनिवार को डिस्चार्ज किया जाता है। सभी जन-मानस से अपील है कि मोतियाबिन्द आपरेशन के रोगियों को उक्त दिवस में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्क्रीनिग कराकर निःशुल्क आपरेशन का लाभ उठाएं।