सीधी (ईन्यूज एमपी)- संत रविदास जंयती का जिला स्तरीय कार्यक्रम अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अटल ऑडोटोरियम में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने संत रविदास जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए। जिले के अटल आडिटोरियम हाल में आयोजित कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा संत रविदास के जीवन के कई घटनाओं पर वक्तव्य देते हुए कहा कि संत रविदास संत होते हुए भी दूसरों पर आश्रित नहीं थे वे समाज हित के साथ अपना जीवन यापन करते थे,दो जोड़ी जूते रोज बनाते थे जिसमें से एक बेंच कर जीवन यापन करते थे तो दूसरे को दान कर दिया करते थे।संत रविदास की रचनाओं को तुलसी और सूरदास के समान बताते हुए सीधी विधायक ने इन्हें भजन कि तरह गाने का आग्रह किया गया है। सीधी विधायक ने संत रविदास के बारे में कहा कि वो ऐसे संत थे कि मन कि स्वच्छता पर जोर दिया करते थे और उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा कि कहावत कहीं थी उन्होंने अपने कार्य को प्राथमिकता देते हुए तीर्थ यात्रा का त्याग कर दिया था। संत रविदास जयंती का आयोजन जिले के समस्त जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों मे किया गया। कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष सकुंतला धर्मेन्द्र सिंह परिहार, कलेक्टर एमआर खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।