भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के जिला परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन पर परियोजना कुसमी के समस्त सेक्टरो के आंगनवाडी केन्द्रो मे मंगलवार 15 फरवरी को पोषण पखवाडा का शुभारंभ किया गया है।जिसके लिये पोषण कार्यक्रम को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार इसके पूर्व किया जा चुका है। पोषण पखवाडा कार्यक्रम15 फरवरी से 28 फरवरी तक अभियान के रूप मे चलाया जायेगा मंगलवार शुभारंभ कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेयी स्वयं टमसार एवं कोडार केन्द्र मे पहुंची हुयी थी ।जहां सेक्टर परिवेक्षक मान कुमारी पनाडिया कार्यकर्ता सोमवती एवं उमा कांवरे के द्वारा व्यवस्था वनाई गई थी,जहा कोडार के सरपंच नारायण सिहं, टमसार सरपंच श्रीमती हीराकली सिंह बच्चो के अभिवावक व ग्रामीण उपस्थित थे। वहा परियोजना अधिकारी एवं ग्रामीणो की उपस्थिति मे वच्चो के जन्मदिन,बच्चो का वजन लेना,,एवं पोषक खाद्यान का वितरण किया गया है एवं वृद्धि निगरानी करते हुये आवश्यक समझाइस भी अभिवावको को दी गई ,अभियान में अधिकांश बच्चों की मैपिंग केंद्र किया गया है।कुसमी के समस्त सेक्टरो मे कार्यक्रम आयोजित हुआ है।पर्यवेक्षको मान कुमारी पनाडिया, श्रद्धा वागडे,भारती चौधरी,मायागिरी ,अपने अपने सेक्टर मे निरीक्षण करती देखी गई है। भुईमाढ़ से बिहारी लाल गुप्ता कि रिपोर्ट