सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)-रिलायंस शाशन पावर प्लांट में आये दिन कुछ न कुछ दुर्घटनाये होती ही रहती जिसके वजह से रिलायंस शाशन पावर प्लांट हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।आज दिनांक 14/02/ 2022 को सुबह 11 बजे पुनः एक श्रमिक संतबहादुर वैश्य, पिता जमुना वैश्य उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम तियरा की प्लांट के अंदर कार्य के दौरान लिफ्ट या कन्वेयर बेल्ट में फंसकर दर्दनाक मौत हो जाती है।सूत्रों के अनुसार दुर्घटना आधे घण्टे बाद श्रमिक को निकाला जाता है और पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा श्रमिक को अकेले ही ट्रामा सेंटर एम्बुलेंस के द्वारा पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही मृतक के परिजनों ने मुआवजा व दोषियों पर कार्यवाही के लिये घंटों हंगामा हुआ और मौके पर वैढ़न कोतवाली पुलिस सहित कई थानों की पुलिस व जिला प्रशासन पहुंचा जहां शाम लगभग 6 बजे के बाद समझौता हुआ और वहां से शव को पोस्टमार्टम हाउस हेतु ले जाया गया । वही मिली जानकारी के अनुसार संतबहादुर वैश्य, पिता जमुना वैश्य उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम तियरा का है जो हाउसकीपिंग में कार्य करता था जो कार्य के दौरान श्रमिक लिफ्ट वगैरह में फंस गया जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गयी और वही पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा शव को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया और वही मृतक के परिजनों की मांग थी कि मृतक आश्रित परिवार को 15 लाख का मुआवजा व आश्रित को परमानेंट नौकरी दिया जाये और साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये और काफी देर हंगामा होने के बाद जिला प्रशासन व मृतक आश्रितों के बीच समझौता हुआ और इस संबंध में एसडीएम ऋषि पवार ने पत्रकारों के समक्ष बताया कि विधायक गण और गणमान्य नागरिकों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन टीआई वैढ़न,विन्ध्यनगर, रिलायंस पावर के कर्मचारियों की उपस्थिति में यह समझौता हुआ है कि मृतक आश्रित श्रीमती तारामती वैश्य को 4 लाख 50 हजार रूपये का चेक और 50 हजार की नगद राशि दी गयी है और साथ ही तारामाती वैश्य को अकुशल श्रमिक के तौर पर 58 वर्ष की उम्र तक 8 हजार 8 सौ प्रति महीने गुजारा भत्ता व 2 बच्चों को कंपनी के संचालित स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी और वही पेंशन योजना के तहत 3 हजार 400 रूपये प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा । *मृतक के पुत्र दीपक कुमार वैश्य को योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जायेगा व कर्मचारी भविष्य निधि के तहत 7 लाख रूपये कोर्ट के आदेश के बाद दिया जायेगा ।