सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में चरकी घाटी के पास रविवार शाम को एक सड़क हादसा हो गया था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक के परिजनों और राहगीरों ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों के कारण मौत हुई। परिजनों ने इसे लेकर चक्काजाम भी कर दिया था। जिसे कलेक्टर के आश्वासन के बाद खोल दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भी घायल को नहीं पहुंचाया अस्पताल दरअसल चरकी घाटी जो की सतना, सीधी और शहडोल तीन जिलों की सीमा में आता है। वहां पर रविवार शाम को बल्कर और बाइक की भिड़ंत सतना जिले की सीमा हुई थी। जिसके बाद बल्कर आगे जाकर शहडोल जिले की सीमा में पलट गया। दुर्घटना की जानकारी राहगीरों ने देवलोंद थाना को दी। जहां पुलिस मौके पर आई और शहडोल जिले की सीमा में पलटे बल्कर में फंसे घायल 3 लोगों को अस्पताल ले गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सतना जिले की सीमा में घायल हुए बाइक सवार अमर द्विवेदी की सांसें भी चल रही थी, लेकिन उसे पुलिस नहीं ले गई। क्योंकि वह सतना जिले की सीमा में घायल हुआ था। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस उसे ले जाती तो उसकी जान बच सकती थी। मृतक अमर द्विवेदी सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना का रहने वाला था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। कलेक्टर के आश्वासन के बाद चक्काजाम रूका परिजनों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। चक्कजाम सोमवार की सुबह 9 बजे तक चलता रहा। मौके पर पहुंचे शहडोल कलेक्टर ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शांत हुए और अपने गांव शव को ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया।