enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भारत स्काउट एवं गाइड संघ की जिला बैठक कार्यक्रम की रणनीति के साथ संपन्न

भारत स्काउट एवं गाइड संघ की जिला बैठक कार्यक्रम की रणनीति के साथ संपन्न

सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारत स्काउट एवं गाइड की जिला बैठक स्थानीय ज्योत्सना विद्यालय के सभागार में संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे की अध्यक्षता तथा राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्य आयुक्त डॉ अजय मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई। 

बैठक में विश्व स्काउट एवं गाइड के संस्थापक जॉन स्मिथ पावेल के जन्म दिवस के संबंध में आगामी 22 फरवरी को संपन्न होने वाले कार्यक्रम विश्व चिंतन दिवस को लेकर विस्तृत रूपरेखा बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा ने कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की अपील की। 

अध्यक्षीय उद्बोधन में भारत स्काउट एवं गाइड संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मणि दुबे ने कहा कि कार्यक्रम 22 फरवरी को अपरांत 3 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में संपन्न होगा, जिसमें प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं स्काउट गाइड से जुड़े छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भाग लेंगे। व्यापक चर्चा उपरांत कार्यक्रम रणनीति बनाई गई । 

बैठक में प्रमुख रूप से सचिव हरिशंकर पांडे, डीटीसी राकेश रतन पांडे, अजीता द्विवेदी, शशी गौतम, नीलू सोनी, मयूरिक त्रिपाठी, रजनीश तिवारी, सुधांशु कुमार सिंह, अवोध विद्यालय के संचालक राम सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment