enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ पुलिस के सराहनीय कार्य से बैगा परिवार में आयीं खुशियों की बहार*

*भुईमाड़ पुलिस के सराहनीय कार्य से बैगा परिवार में आयीं खुशियों की बहार*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भवरखोह निवासी राजकली बैगा का 02/12/ 2021 को शाम 5 बजे अपने सास के साथ झगड़ा हुआ जिसके बाद वह गुस्से में आकर घर से पांच सौ रूपये लेकर निकली और आटो बैठकर सरई रेलवे स्टेशन पहुंची और वहाँ से ट्रेन पकड़कर कटनी पहुंची फिर कटनी से गुजरात चली गई और वहां पर काम करके अपना जीवन यापन करने लगी। लेकिन उसके घर बाले बहुत परेशान हुए और भुईमाड़ थाने में जाकर सूचना दी जिसके बाद से ही थाना प्रभारी भुईमाड़ के द्वारा अपने स्टाफ के साथ ही विभिन्न स्थानों पर तलाश कि गई जिसमें सरई, गन्नई , पुरैल, पुरानी देवसर, झुरही, बरगंवा, चितरंगी, दुधमनियां, बसनियां,पथरकटी, के विभिन्न क्षेत्रों मे तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई,. तब जाकर भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह के द्वारा साइवर सेल से मदद लेते हुए महिला का नम्बर निकाला गया, जिसके बाद से थाना प्रभारी के द्वारा महिला से फोंन के माध्यम संपर्क किया गया, और महिला के अधिकारों को समझाते हुए समझाइश दी जिसके बाद महिला वापस अपने घर आ पहुंची, इससे परिजनों मे खुशी छा गई,और फिर भुईमाड़ थाने मे पहुंच कर दोनों लोग राजी खुशी पति पत्नी एक साथ रहने को तैयार हो गए।इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालाक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक रमाशंकर बैस, लेखराज पटेल, पंकज सिंह परिहार, भगवान दास मेहर, अजमेर सिंह, महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment