सीधी( ईन्यूज एमपी) एसजीएस कालेज परिसर के अवैध अतिक्रमण का मामला इन दिनों शोषल मीडिया में छाया हुआ है , कालेज के एक जिम्मेदार प्रोफेसर द्वारा जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों बुद्धिजीवियों सहित सीधी कलेक्टर को इसके लिये जिम्मेदार ठहराया है । किंतु उन्हे शायद यह जानकारी नही होगी कि जिले के जिम्मेदार विधायक और पत्रकारों ने इस मामले को पूर्व में प्रमुखता से उठाया था वरना रातोरात हवेली खड़ी हो जाती । एक वार फिर से अतिक्रमणकारियों द्वारा कालेज की वेशकीमती जमीन पर अबैध कब्जा जमा लिया गया है वावजूद जिम्मेदार गोपदबनास का राजस्व अमला क्यूं चुप्पी साधे है समझ से परे है ...? वतादें कि जिला मुख्यालय एवं जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज एवं हायर सेकेंडरी, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालयों के परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने सीधी विधानसभा के विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा इस मामले में कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। कलेक्टर को संप्रेषित पत्र में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि जिला मुख्यालय सहित जिले के तमाम शैक्षणिक संस्थान के परिसर अतिक्रमण की चपेट में हैं, एक अभियान चलाकर सभी शिक्षण संस्थानों के परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने सीएम राइज के लिए चयनित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी के अतिक्रमण का हवाला देते हुए कहा है कि इस तरह तमाम विद्यालयों, महाविद्यालयों के परिसर में अतिक्रमण है, शीघ्र से शीघ्र सभी शिक्षण संस्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात सीधी विधायक श्री शुक्ल द्वारा कही गई है। यंहा सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा एक वार फिर से जनहित के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है , देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है ।