enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिहावल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाप की लापरवाही से बच्चे की मौत ...

सिहावल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाप की लापरवाही से बच्चे की मौत ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल अंतर्गत पीएचसी बिठौली में स्वास्थ्य अमले की लापरवाही के चलते एक नवजात को अपनी जान गवानी पड़ी थी जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में किए जाने के बाद बीएमओ सिहावल द्वारा दोषी स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजराखन पटेल ग्राम बिठौली द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत की गई है, कि दिनांक 29/01/2022 को साधना पटेल का प्रसव पीएचसी बिठौली में 11/30PM में हुआ उस समय प्रसव डियुटी मे विद्या तिवारी एएनएम थी जिनके द्वारा प्रसूता का प्रसव कराया गया, प्रसव उपरांत बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी किन्तु श्रीमती विद्या तिवारी एएनएम द्वारा न तो चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया गया और न ही उचित प्रबंधन (ऑक्सीजन सक्सन ) किया गया और न ही ऑक्सीजन दिया गया बल्कि एक ड्राप पिलाने हेतु लिखा गया उनकी डियुटी समाप्त होने के बाद सुबह 08 AM मे श्रीमती रेणुका पटेल नर्सिंग ऑफिसर डियुटी में उपस्थित हुई उनके द्वारा भी नवजात को दूसरा ड्राप पिलाने हेतु लिखा गया। ऑक्सीजन नहीं दिया गया और न ही समय से बच्चे को रेफर किया गया देर से रेफर करने के बाद सीधी और सीधी से रीवा रेफर किया गया पर रीवा में नवजात की मृत्यु हो गई।

बीएमओ द्वारा शिकायतकर्ता के बताए अनुसार दोनो कर्मचारी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है, जिसमे लेख किया गया है कि अपने बचाव हेतु अधोहस्ताक्षरित के समक्ष उपस्थित होकर 48 घण्टे के अन्दर जवाव प्रस्तुत करें जवाब सन्तोषजनक न होने की स्थित में अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लेख किया जायेगा। जिसके लिए आप स्वयं जावदार होगी।

Share:

Leave a Comment