सीधी (ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास ने आदेश जारी कर अनुभाग गोपद बनास अंतर्गत संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति ओपीडी के समय में सत्यापित करने के लिए सतत पर्यवेक्षण किये जाने के लिए खण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जारी आदेशानुसार दिनांक 14 फरवरी से 22 फरवरी 2022 प्रातः 10 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीधी में तहसीलदार तहसील गोपद बनास सौरभ मिश्रा, सामुदांयिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया में नायब तहसीलदार वृत सेमरिया दिपेन्द्र सिंह तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करवाही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी राजीव मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् कमला कोल एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बरिगवां लो.नि.वि सीधी आर.के. मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने उपरोक्त अधिकारियों को निर्धारित दिनांक/समय पर संबंधित स्वास्थ्य केन्द्रो में उपस्थित होकर चिकित्सकों की उपस्थिति का निरीक्षण करेंगे एवं निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं स्टाफ की उपस्थिति/अनुपस्थिति तथा शासकीय कार्य में स्वास्थ्य केन्द्र से बाहर होने के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन निरीक्षण दिनांक को ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी सीधी एवं उपखण्ड कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी रोस्टर नियमित रूप से खण्ड चिकित्सा के द्वारा व्हाट्स एप के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे।