पथरौला/सीधी:- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुसमी मुख्यालय में सहकारिता विभाग के राशन दुकानो से मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना का आज विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने शुभारंभ किया है। जिससे अंचल के दूरस्थ इलाकों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को सुगमता से खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। खाद्य विभाग के जन कल्याणकारी योजना के शुभारंभ के दौरान जनपद अध्यक्ष कुसमी हीराबाई सिंह, सीधी जिला कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान , अपर कलेक्टर, श्रेयस गोखले, कुसमी एसडीएम आर के. सिन्हा, तहसीलदार श्री पटेल खाद्य आपूर्ति जिलाधिकारी आशुतोष तिवारी, सीईओ एस एन द्विवेदी, बीएमओ डा. आर बी सिहं, सभी खण्ड अधिकारियो की उपस्थिति में धौहनी विधायक कुंवर सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न आपके द्वार पहुंचाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुये कहा है कि आदिवासी परिवार के ऐसे हितग्राही जो अंचल के दूरस्थ इलाकों में निवास करते हैं और राशन दुकानों का दो-तीन दिन चक्कर लगाते थे। लेकिन उनको राशन दुकानों में पहुंचने में दिक्कत होती थी। उनके कामकाज का नुकसान होता था। ऐसे हितग्राहियों को अब उनके घर पर ही पहुंचा कर राशन मिलेगा। इस तरह की योजना मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई है। सभी हितग्राही को इस योजना अंतर्गत परिवहन व्यस्था से राशन घरो तक पहुचाया जायेगा। कार्यक्रम में खाद्य विभाग के समस्त समिति प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक सहित उचित मूल्य की दुकान के समस्त सेल्समैन ग्रामीण उपस्थित। *एसडीएम ने ली वैठक* कुसमी एसडीएम आर के सिन्हा ने सहाकारिता विभाग एवं महिला बाल विकाश विभाग की वैठक ली जहा खाद्यान व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक मे परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजपेयी, समस्त सेक्टर परिवेक्षक,समस्त समित प्रवंधक और सेल्समैन उपस्थित थे। ।