सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी ब्लॉक के कतरवार गांव में महिला बाल विकास विभाग कुसमी की टीम ने गुरुवार को बाल विवाह रुकवाया। शिकायत के आधार पर महिला बाल विकास की सेक्टर पर्यवेक्षक मायागिरी गोस्वामी, भारती चौधरी पुलिस टीम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांति मिश्रा, सचिव रामभारत जायसवाल, रोजगार सचिव नागेंद्र जायसवाल के साथ कतरवार गांव पहुंची। यहां एक किशोरी का विवाह होने वाला था। अंकसूची के अनुसार 16 वर्ष की थी बालिका टीम के द्वारा दुल्हन की अंकसूची देखी तो किशोरी की उम्र 16 वर्ष पाई गई। इसकी शादी आज राजेंद्र पुत्र रामाअवतार जायसवाल निवासी बजबई पोस्ट भदौरा के साथ होने वाली थी। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस की टीम ने बालिका की माता एवं रिश्तेदारों को विवाह न करने समझाइश दी। विवाह करने पर बाल विवाह अधिनियम अंतर्गत कड़ी कार्रवाई एवं कारावास और जुर्माने से दंडित करने के लिए कहा। यह समझाइश देते हुए महिला बाल विकास विभाग परियोजना कुसमी की टीम ने होने वाले बाल विवाह को रोक दिया है परिजनों के द्वारा भी समझाइश के बाद शादी न करने का आश्वासन दे दिया गया है। इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ रामसुंदर जायसवाल, एसआई योगेश मिश्रा, एएसआई संतोष साकेत, आरक्षक रामबती सिंह सहित उपस्तिथ रहे।