सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)-सिंगरौली जिले के बैढन हरिहर दुकान के पास बने चौपाटी में नगर निगम प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों और टीम के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम ने चौपाटी पर अतिक्रमण हटाकर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य कराने जा रही है। जिस वजह से वहां अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री वीपी उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों समय दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिस वजह से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ठेला संचालकों ने लगाया विभाग पर आरोप ठेला व्यवसायियों का कहना है कि उनके ठेलों को लगाने के लिए दूसरी जगह दी जाए. व्यापारियों ने कहा कि ठेले से ही हमारी रोजी-रोटी चलती है। ठेला संचालकों ने आरोप लगाया कि विभाग सिर्फ कमजोर लोगों पर कार्रवाई कर रहा है, जबकि बड़े पैमाने पर रसूखदार लोगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। उन पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। ठेला व्यवसायियों ने अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है।