रीवा (ईन्यूज एमपी)- रीवा जिले में जंगली सुअरों ने खेत की रखवाली करते समय पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। पिता की मौत हो गई। पुत्र की हालत गंभीर है। मामला सोनौरी चौकी अंतर्गत ढखरा गांव का है। बुधवार की देर शाम किसान परिवार अपने खेत की सुरक्षा में लगा था, तभी जंगली सुअरों का झुंड आकर फसलों को नष्ट करने लगा। ऐसे में पिता-पुत्र ने खदेड़ने की कोशिश की। सुअरों ने हमला बोल दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य किसान दौड़ कर खेत पहुंचे। बाप-बेटे को लेकर चाकघाट अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जख्मी बेटे को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। मौत की सूचना के बाद सोहागी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि बुधवार की देर शाम पंचकेश हरिजन (47) और बेटा रामसुदीप हरिजन (15) निवासी ढखरा अपने खेत में बनी घासफूस की झोपड़ी में बैठे थे। इसी बीच जंगली सुअर खेत की फसलों को नष्ट करते हुए झोपड़ी तक पहुंच गए। जब तक बाप-बेटे कुछ समझ पाते, तब तक सुअरों ने हमला कर दिया। इस हादसे में पंचकेश हरिजन की मौके पर मौत हो गई थी। रामसुदीप हरिजन को परिजन ने चाकघाट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराते हुए लाश परिजनों को सौंप दी गई है।