उमरिया(ईन्यूज एमपी)- राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरिया और चंदिया के बीच छोटी पाली-दुब्बार में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। शहडोल से कटनी जा रही एक कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए जबकि दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन अगली सीट के ऊपर तक पहुंच गया। इससे सामने बैठे दोनों युवक कार में बुरी तरह से फंस गए और उनकी मृत्यु हो गई। जबकि कार के पिछले हिस्से में बैठे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया गया है कि कार बेहद तेज गति से जा रही थी और इसी दौरान अचानक बहक गई। बहकने के बाद कार सड़क से उतरी और सड़क के किनारे लगे यूकेलिप्टस के एक बड़े पेड़ से जा टकराई। कार का बोनट पेड़ से टकराते ही फट गया और इंजन अंदर की तरफ धस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक कार के टकराने की आवाज पहुंची। सड़क से गुजर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी शहडोल स्थित किसी वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गए थे। देर रात अपने गृह जिले कटनी जाने के लिए शहडोल से निकले थे। इसी दौरान हाईवे प़र स्थित पाली दुब्बार गांव में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दोनों घायल आशीष पिता प्रह्लाद पटेल 30 वर्ष निवासी कटनी खिरहनी फाटक और अन्ना हादसे के बाद से ही कार में फंसे थे। दोनों घायलों को किसी तरह कार से निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में दोनो मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।