सतना (ईन्यूज एमपी)-योजनाओं की प्रगति और सरकारी कामकाज की स्थिति का जायजा लेने मैहर पहुंचे सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एक्शन मोड में नजर आए। कलेक्टर ने दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया, जबकि कमजोर प्रगति पर संविदा इंजीनियरों की सेवा समाप्ति करने के निर्देश दे दिए। बसंत पंचमी पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मैहर पहुंच कर जनपद पंचायत के अमले की क्लास ली। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव भी रहे। उन्होंने ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा की और एक- एक कर पंचायत सचिवों - जीआरएस का रिपोर्ट कार्ड जांचा। काम संतोषजनक न पाए जाने पर समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पटेहरा सचिव देवशरण पाठक एवं जोवा सचिव युवराज सिंह को निलंबित कर दिया। ग्राम रोजगार सहायक रामभुवन साकेत का काम ठीक नहीं मिला लिहाजा उसका भी 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दे दिए जबकि पीसीओ रामलाल रावत को शो-कॉज थमाया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा में कमजोर प्रगति पर इंजीनियरों को फटकार लगाई और सभी उपयंत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। आवास के काम शीघ्र पूरा कराएं कलेक्टर ने कहा कि पंचायतों में पीएम आवास में काम शीघ्र पूर्ण कराए जाएं। इस वर्ष के स्वीकृत सभी आवास मार्च 2022 तक लक्ष्यानसार अनिवार्य रूप से पूरे कर लिए जाएं। मैहर पहुंचे कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नगर की सफाई व्यवस्था, डंपिंग ग्राउंड का जायजा लिया। ट्रैफिक व्यवस्था देख कर सुधार के निर्देश दिए और जल प्रदाय व्यवस्था का निरीक्षण करने, ट्रीटमेंट प्लांट और संपवेल भी देखा।