सीधी(ईन्यूज एमपी)-देश भर के संगीत व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट गरीब प्रतिभाओं को आगे बढऩें का अवसर प्रदान करनें वाली झारखंड, बिहार की संस्था नेशनल आर्टिस्ट यूूनियन ने देश की सबसे छोटी लोक कलाकार मान्या पाण्डेय को अपनी संस्था का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। उक्त संस्था के द्वारा बाल कलाकार मान्या पाण्डेय को देश भर में कार्यक्रम की प्रस्तुति कराएगी। नेशनल आर्टिस्ट यूनियन के संस्थापक दीपक कुमार ने बताया कि हमारी संस्था देश भर के गरीब और कमजोर लोक कलाकारों को आगे बढऩें का अवसर प्रदान करती है। संस्था के द्वारा ऐसे कलाकारों को आर्थिक मदद के साथ-साथ उन्हें बेहतर प्रशिक्षकों से कला और संस्कृति का प्रशिक्षण दिलाती है ताकि हमारे गांव, देहात की उत्कृष्ट कला प्रतिभाओं को आगे बढऩें का अवसर मिल सके। उन्होने कहा कि हमारे संस्था ने देश भर के हजारों उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सहयोग कर चुकी है। उन्होने बताया कि देश की लोक कला और लोक संगीत विलुप्त होते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश की बाल कलाकार मान्या पाण्डेय लोक संगीत को एक नया आयाम प्रदान कर रही हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए हमारी संस्था नेशनल आर्टिस्ट युनियन ने उन्हें ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है ताकि देश भर के बाल कलाकार मान्या पाण्डेय की प्रतिभा से प्रभावित होकर कला के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें। बाल कलाकार मान्या पाण्डेय 5 वर्ष की उम्र से बघेली लोक संगीत का गायन कर रही हैं। संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बाल कलाकार मान्या पाण्डेय को देश की सबसे छोटी लोक गायिका घोषित कर चुका है। इसके साथ ही उन्हें दिल्ली सहित देश भर में संस्कृत मंत्रालय के भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जा चुका है।