enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे सीएम शिवराज.....

आज जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे सीएम शिवराज.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्‍य प्रदेश में 46 लाख 11 हजार ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे हाल में आयोजित किया जाएगा। संवाद के लिए उन 16 जिलों के एक-एक ग्राम को चुना गया है, जिनमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री पूछेंगे कि घर पर पानी आने से ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में क्या बदलाव आया है। प्रदेश में चार हजार 44 ग्रामों में हर घर पानी पहुंचाया जा चुका है। मुख्यमंत्री भोपाल जिले के बिलखिरिया, सीहोर के सतपिपलिया, देवास के बरखेड़ा कायम, सागर के चकेरी, पन्ना के रायनगर, जबलपुर के नीमखेड़ा, मंडला के भंवरदा, सिवनी के मुनगापार, रीवा के जुड़मुनियां मुरली, नीमच के उम्मेदपुरा, अशोकनगर के सेहराई, छिंदवाड़ा के मऊ, अनूपपुर के हर्राटोला, उज्जौन के रणायरापीर, दमोह के सिमरीशुक्ला और निवाड़ी जिले के बवई ग्राम के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

Share:

Leave a Comment