enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,5 फरवरी से बढ़ेगी ठंड.....

एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,5 फरवरी से बढ़ेगी ठंड.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सर्दी सताएगी। 3 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जिससे पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा। अभी दिन-रात में कड़ाके की ठंड से अभी थोड़ी राहत है। भोपाल-इंदौर और जबलपुर समेत अधिकतर जिलों में पारा 10 डिग्री से ज्यादा है, लेकिन 3 फरवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 फरवरी तक बारिश होगी। इसके बाद पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़केगा और फिर तेज ठंड पड़ेगी। 14 फरवरी तक ठंड रहेगी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि 2 फरवरी से नया सिस्टम बन रहा है। 3 फरवरी को वेस्ट राजस्थान के ऊपर से हवा का चक्रवात बन सकता है। इसका असर मध्यप्रदेश के कई हिस्सों पर भी रहेगा। जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा। इस अवधि में तापमान बढ़ा हुआ ही रहेगा, लेकिन 5 फरवरी से पारा लुढ़क सकता है।

भोपाल में भी रात का पारा गिरेगा
मौसम विभाग की मानें तो मौसम का असर राजधानी भोपाल पर भी रहेगा। रात के तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ जाएगी।

मंडला-रायसेन-पचमढ़ी में रातें सबसे ठंडी
मंगलवार की रात रायसेन-मंडला और पचमढ़ी में सबसे कम तापमान रहा। रायसेन और मंडला में 7.5 डिग्री तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। खजुराहो में 8, बैतूल में 8.2, ग्वालियर में 8.4, रीवा में 8.6, छिंदवाड़ा में 9.3, नौगांव में 9.3 डिग्री रहा। वहीं, भोपाल में तापमान 12.2, इंदौर में 13, जबलपुर में 12.4, सागर में 12.2, सतना में 11.8, सीधी में 12.2, टीकमगढ़ में 11.2, उमरिया में 11, दमोह में 13, गुना में 11, होशंगाबाद में 12.1, खंडवा और खरगोन में 12, राजगढ़ में 11.5, शाजापुर में 13.1 और उज्जैन में 11 डिग्री सेल्सियस रहा।

Share:

Leave a Comment