सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में हो रहे अवैध उत्खनन पर प्रशासन मौन है, लेकिन ग्रामीण इसका लगातार विरोध कर रहे है। ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश की सीमा पर पहुंचकर अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी को रुकवाया। मामला सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी का है। जहां पर ठेकेदार लगातार अवैध उत्खनन करवा रहा था, जिससे परेशान होकर ग्रामीण लामबंद हो गए और वहां जाकर काम को रुकवा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश की सीमा पर बिना सीमांकन के छत्तीसगढ़ के ठेकेदार अवैध उत्खनन कर रहे है। अवैध रेत के हो रहा उत्खनन पर जिम्मेदार अधिकारी फिर भी मौन है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में मावई नदी की सीमा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के ठेकेदार अवैध रेत का उत्खनन करते है। जिससे मध्य प्रदेश का लाखों का नुकसान हो रहा है। यह एरिया संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है। यहां पर रेत का उत्खनन पूर्ण प्रतिबंधित है।