enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आम बजट में मध्य प्रदेश के खाते में 12 हजार करोड़ रुपये का इजाफा

आम बजट में मध्य प्रदेश के खाते में 12 हजार करोड़ रुपये का इजाफा

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- केंद्र सरकार का बजट मध्य प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य को गति देने वाला साबित होगा। केंद्रीय करों के हिस्से में राज्य को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12 हजार करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी तो पूंजीगत व्यय में 33 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने से पांच से छह हजार करोड़ रुपये राज्य को अतिरिक्त मिलेंगे। इससे अधोसंरचना विकास के कामों को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बनेंगे। राज्य अब सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में चार प्रतिशत तक ऋण ले सकेगा। ऊर्जा के क्षेत्र में अधोसरंचना विकास करने पर आधा प्रतिशत ऋण लेने की अलग से छूट मिलेगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रविधान प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने में कारगर साबित होगा। प्रदेश को वर्ष 2021-22 में केंद्रीय करों के हिस्से में 52 हजार 247 करोड़ रुपये का प्रविधान रखा गया था। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसे बढ़ाकर 64 हजार करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है।

बजट में पूंजीगत व्यय में 33 प्रतिशत वृद्धि किए जाने से अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी, जिससे अधोसंरचना की योजनाओं को गति मिलेगी। नई परियोजनाएं स्वीकृत की जा सकेंगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पूंजीगत क्षेत्र में निवेश पर राज्य सरकार को एक हजार 200 करोड़ रुपये मिले हैं। केंद्र सरकार ने पुनरीक्षित बजट में योजना का बजट दस हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ कर दिया है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि इससे प्रदेश को तीन सौ करोड़ रुपये और मिल सकते हैं।

Share:

Leave a Comment