शहडोल(ईन्यूज एमपी)-जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में खेतों के पास जंगली जानवरों के शिकार के लिए खुले जीआइ तार में फैलाए गए बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक शिव प्रसाद यादव उदयपुर गांव का रहने वाला था। जमुनिया गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां तिलक समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर उदयपुर जा रहा था। रास्ते में कपूर चंद्र गुप्ता के खेत से गुजर रहा था, उसी समय वह बिजली के तार में फंस गया और करंट लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंट इतना तेज था कि वह पूरी तरह झुलस गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार के रात की है। गोपारू थाना प्रभारी बीएस पांडे ने बताया की खेत में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट फैलाया गया था जिसमें झुलस कर युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस दल वहां गया और पूरे मामले की जांच कर रहा है। युवक अंधेरे में बिजली के तारों को देख नहीं पाया। गांव के पास ही खेत में करंट फैलाया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि यहां खेतों के आसपास फसल को जंगली सूअर से बचाने के लिए भी करंट फैलाते हैं। मामले की पूरी जांच होगी, इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि शिकार के लिए करंट फैलाया गया था या किसी और वजह से।