enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रसव पीड़ा से जूझ रही प्रसूता कि जिला चिकित्सालय में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप....

प्रसव पीड़ा से जूझ रही प्रसूता कि जिला चिकित्सालय में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला चिकित्सालय सीधी में आज एक प्रसव पीड़ा से जूझ रही मां और उसके बच्चे की मौत हो गई है| जिस पर परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरी क्षेत्र अंतर्गत झोखों गांव से रेफर होकर आई गर्भवती महिला ललिता यादव व उसके बच्चे कि जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पूरे मामले में परिजनों द्वारा जहां इलाज में देरी व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है, तो वही जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर एस बी खरे की माने तो महिला में खून की कमी के कारण उसकी मौत हो गई है।

सिविल सर्जन ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि महिला सुबह 7:30 बजे झोखो गांव से रेफर होकर जिला चिकित्सालय सीधी लाई गई थी जिसमें रक्त की अत्यधिक कमी थी और जांच कार्यवाही के दौरान ही 20 से 25 मिनट बाद उसकी मौत हो गई है। सिविल सर्जन द्वारा फील्ड में तैनात कार्यकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि ऐसे मरीजों का चिन्हांकन होना चाहिए और समय-समय पर होने वाली जांच भी अति आवश्यक है जिसमें की एनीमिया व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है यदि महिला की प्रॉपर जांच कोई होती तो शायद यह मौत नहीं होती।

Share:

Leave a Comment