सतना (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 जनवरी को सतना आएंगे। वे रैगांव विधानसभा के दुर्गापुर गांव में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, उनके घर भोजन करेंगे और फिर हितलाभ वितरण करेंगे। सीएम के सतना आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रैगांव उप चुनाव में भाजपा की बड़ी हार के बाद 29 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहली बार रैगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सतना आएंगे। मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान भाजपा के बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर हितलाभ वितरण करेंगे। रैगांव के ग्राम दुर्गापुर में गांव के बीच बने चबूतरे पर बैठ कर मुख्यमंत्री बूथ लेवल तथा पेज लेवल कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वे दुर्गापुर बूथ के की वोटर्स से मिलने के बाद कार्यकर्ता कल्याण सिंह गोंड के निवास पर भोजन करेंगे। वे पीएम आवास के हितग्राही जयदेव का आवास देखने जाएंगे। कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात के बाद सीएम पंचायत भवन के सामने आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर हितलाभ वितरित करेंगे।