enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश श्रमिक की मौत के बाद सिंगरौली त्रिमुला इंडस्ट्रीज के गेट पर संघर्ष,आपस में भिड़े पुलिस व परिजन ....

श्रमिक की मौत के बाद सिंगरौली त्रिमुला इंडस्ट्रीज के गेट पर संघर्ष,आपस में भिड़े पुलिस व परिजन ....

सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में स्थित त्रिमूला इंडस्ट्रीज में बीते 14 जनवरी को बॉयलर की चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में जारी था, कल उसकी मौत होने के बाद आज परिजन कंपनी के गेट के सामने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और पुलिस के बीच संघर्ष की खबरे आ रही है|

बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय कमला प्रसाद साहू निवासी रमपुरवा त्रिमुला इंडस्ट्रीज में कार्य के दौरान बॉयलर की चपेट में आने बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में उसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था।

घटना के बाद से ही ग्रामीणों में कंपनी प्रबंधन द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त था। रविवार को वाराणसी में इलाज के दौरान कमला प्रसाद साहू की मौत हो गई। उसके परिजनों द्वारा आज सुबह उसका शव लाया गया।


जिसके बाद परिजनों समेत भारी संख्या में ग्रामीण उसके शव को कंपनी गेट पर रखकर आश्रितों को नौकरी और मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इधर सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई है ।

सूत्रों की माने तो पुलिस और परिजनों के बीच धक्कामुक्की और मारपीट की भी घटना हुई है जिसमे कुछ स्थानीय नेता ही शामिल है |

Share:

Leave a Comment