enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश NH-30 सोहागी पहाड़ में आधी रात बम कि दहशत, 3 घंटे हाईवे का ट्रैफिक रहा ...........

NH-30 सोहागी पहाड़ में आधी रात बम कि दहशत, 3 घंटे हाईवे का ट्रैफिक रहा ...........

रीवा​(ईन्यूज एमपी)- जिले के सोहागी थाना अंतर्गत पहाड़ में शुक्रवार की आधी रात बम जैसे लाल बाक्स दिखने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कराते हुए तुरंत नेशनल हाईवे 30 का ट्रैफिक डायवर्ट कर आवागमन बंद कराया। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी गई।

सबसे व्यस्ततम हाईवे में जिंदा बम मिलने की सूचना पर बीडीएस टीम हरकत में आ गई। साथ ही अपने औजार के साथ सोहागी के लिए रवाना हुई। जहां शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि करीब 1 बजे हाईवे के बीचों बीच रखी संदेहास्पद वस्तु की जांच की है। बम निरोधक दस्ते की मानें तो मानव बम का खोखा है। हालांकि अंदर बारूद नहीं ​था। फिलहाल बम के बाक्स को जब्त कर लिया गया है।

यूपी के प्रयागराज से लेकर रीवा तक हड़कंप
कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 में बम की अफवाह से यूपी के प्रयागराज से लेकर रीवा तक हड़ंकप मच गया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आसपास के आधा दर्जन थानों का बल सोहागी स्थित घटनास्थल पर भेजा गया था। वहीं सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल, त्योंथर चौकी प्रभारी संजीव शर्मा हाईवे मार्ग को डायवर्ट कर बाइपास से वाहनों को आने जाने दिया जा रहा था। जिससे बम के विस्फोट का कोई खतरा न हो।

बॉक्स असली, सिर्फ बारूद की थी कमी
सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि बीडीएस टीम की जांच में बम वाला बॉक्स असली निकला है। सिर्फ उसमे बारूद की कमी थी। अगर बारूद होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल अब हाईवे में उसी तरह आवागमन शुरू कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की हताहत नहीं है। खोखा को बीडीएस टीम जांच के लिए ले गई है। जिससे शरारती तत्वों की करतूत को उजागर किया जा सके।

Share:

Leave a Comment