enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गड्ढे के पानी में डूबने से तीन साल के बालक की मौत......

गड्ढे के पानी में डूबने से तीन साल के बालक की मौत......

शहडोल(ईन्यूज एमपी)- जिले के ब्यौहारी विकास खंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के पोड़ी खुर्द गांव में शुक्रवार को गड्ढे के पानी में डूबने से राजेश यादव के तीन साल के बालक धर्मेंद्र यादव की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राजेश यादव अपने घर के पास ही पानी के दैनिक उपयोग के लिए गड्ढा बनाया है। गड्ढे में लगभग 3 फीट पानी भरा हुआ है। उसी गड्ढे में बालक खेलते -खेलते गया और गिरने के बाद डूब गया। जब तक घर वालों को पता लगा तब तक बालक की गड्ढे के अंदर ही मौत हो गई थी।

घर के पीछे बाड़ी में बनाया गया है गड्ढा : पपौध थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया की घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। घर के पीछे बाड़ी में एक गड्ढा बना हुआ है जिसमें पानी भरा है। पानी का उपयोग दैनिक कार्यों के लिए होता है। घर वालों को जानकारी नहीं लगी और बच्चे गड्ढे में जा कर गिर गया। खोजबीन की तो गड्ढे के अंदर मृत मिला है। सूचना मिलने के बाद हमारी टीम वहां पहुंच गई है और पंचनामा बाद की कार्रवाई करने के बाद स्‍वजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक राजेश का एक ही पुत्र था। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की और जांच की जाएगी और गड्ढे भी बंद कराया जाएगा क्योंकि वह सुरक्षित नहीं बना है। निस्‍तारी पानी का उपयोग करने के लिए घर में ही गड्ढा गांव में लोग बना लेते हैं।

Share:

Leave a Comment